Posts

Showing posts with the label lifestyle

Mathura before corona lockdown -6(मथुरा-लॉक डाउन से पहले -6)

मीठा खाने और क्रिकेट खेलने के शौक ने जहाँ मैदानों को खेलने वाले बाल ,किशोर और तरुण अवस्था के खिलाड़ियों से भर रखा था वहीँ कुछ ऐसे भी थे जिनकी पहुंच मैदानों तक नहीं थी या यूँ कहें कि किसी कारणवश  वे मैदान से दूर थे , सँकरी गलियों में , मकानों के खंडहर में , अपनी छतों पर , आँगन में , खाली पड़े मकानों की छतों पर, हॉल , छोटे से कमरे या किसी भी जगह पर अपनी क्रिकेट क्षमताओं को धार देते हुए देखे जा सकते थे। प्रेम का ऐसा भाव प्राणी मात्र के साथ साथ अन्यत्र सभी स्थानों पर अनुभव किया जा सकता था।  क्रिकेट का ये प्रेम ही था कि सभी उम्र के लोग जुड़कर इस खेल का आनंद प्राप्त करते। आप क्रिकेट प्रेम को इसी से आंक सकते हैं कि गर्मी की भरी दोपहर में खेलने वालों के साथ साथ देखने वाले भी नहीं घबराते थे और खेल देखने के लिए सब भूलकर घंटों एक ही जगह पर खड़े रहते। कुछ भले लोग तो इन खिलाडियों को निःस्वार्थ  भाव से पानी पिलाकर भी पुण्य अर्जित करते जबकि वे खेलने वाले किसी को पहले से नहीं जानते। जानकारी के लिए बता दूँ कि क्रिकेट के खेल में एक टी...