Mathura before corona lockdown -4(मथुरा-लॉक डाउन से पहले -4)
शिक्षा के क्षेत्र में भी यहाँ प्रगति हो रही थी। महाविद्यालय से लेकर निजी विश्वविद्यालय तक बहुत तेजी से विकसित हुए। संभावनाएं अब और भी बढ़ गयीं। मथुरा एजुकेशन हब के नाम से जाना जाना लगा। शिक्षार्थी भी यहाँ बहुतायत में आने लगे। गांव-गांव ,गली-गली तक शिक्षा के आधुनिक मंदिर पहुंच गए।
कुछ आस्था , कुछ धर्म , कहीं शिक्षा., कहीं डर तो कहीं यूँ ही लोगों का सैलाब उमड़ने लगा। शहर की सड़कें ही नहीं अपितु यहाँ से निकलने वाले राजमार्ग भी भीड़ भरे हो गए। बाहरी लोगों को बस अपने सुख और सुविधा की ही सोच रहती, उनका किसी प्रकार से यहाँ के निवासियों या उनकी समस्याओं से दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं था।
अंगरेजी में "वीकेंड " कहे जाने वाले दो दिन यहाँ रहने वाले और आने वालों के साथ साथ प्रशासन के लिए भी नाक में दम करने वाले होते जा रहे थे। भले मानुष कुछ ऐसे गाइड और पण्डे जो बेचारे कुछ कमाने के लिए बाहर की गाड़ियों को अंदर के रास्ते से ले तो आते किन्तु कभी- कभी ये और भी समस्या उत्पन्न कर देता।
सब कुछ वी० आई० पी०, पैसा फेंक तमाशा देख चरितार्थ होने लगा। श्रद्धा अब व्यापार में परिवर्तित हो रही थी। मंदिरों में पैसे से खरीदी जा रही आगे की कतार बाहरी लोगों को तो आकर्षित कर रही थी वहीँ नियमित लोग इस व्यवस्था से परेशान और दुखी होते हुए भी कुछ कह नहीं पा रहे थे। अर्थ और बाहुबल का ये अनोखा मेल भक्त और भगवान के बीच भी खाई जैसी दूरी बना रहा था जो भगवान के द्वारा तो कदापि नहीं थी। अर्थ भेद के कारण जहाँ आम श्रद्धालुओं में रोष था वहीँ मंदिरों का विकास भी हो रहा था ,जो इनसे किसी प्रकार भी सम्बद्ध हुए सभी का विकास हो गया।
मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी लोगों ने मौज मस्ती का पर्याय बनाना चाहा। किन्तु जब भी धर्म की हानि होती है कुछ ऐसा घटित होता है जो सत जनों के लिए आशा की किरण बनकर आता है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation :
---------------------------------
Progress was also being made here in the field of education. From college to private university developed very fast. The possibilities increased even more. Came to be known as Mathura Education Hub. Learners also started coming here in abundance. Modern temples of education reached from village to village, street to street.
Some faith, some religion, some education. Somewhere there was a flood of people like this. Not only the roads of the city, but also the highways leading from here became crowded. The outsiders would only think of their own happiness and convenience, they had no concern for the residents or their problems in any way.
Two days, called "Weekend" in English, were becoming an eyesore for the residents as well as the administration. Even good men and guides who bring poor trains from inside to earn some money, but sometimes it would create more problems.
Everything started getting vip, seeing the spectacle throwing money. Shraddha was now transforming into business. The front row being bought with money in temples was attracting outsiders, while the regular people were unable to say anything despite being upset and saddened by this system. This unique combination of meaning and muscle power was creating a gap between the devotee and God, which was not by God at all. Due to the difference of meaning, where there was a rage among the common devotees, the development of temples was also taking place, which became the development of everyone associated with them in any way.
Temples and religious places also wanted to be synonymous with fun. But whenever there is loss of religion something happens that comes as a ray of hope for the true people.
कुछ आस्था , कुछ धर्म , कहीं शिक्षा., कहीं डर तो कहीं यूँ ही लोगों का सैलाब उमड़ने लगा। शहर की सड़कें ही नहीं अपितु यहाँ से निकलने वाले राजमार्ग भी भीड़ भरे हो गए। बाहरी लोगों को बस अपने सुख और सुविधा की ही सोच रहती, उनका किसी प्रकार से यहाँ के निवासियों या उनकी समस्याओं से दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं था।
अंगरेजी में "वीकेंड " कहे जाने वाले दो दिन यहाँ रहने वाले और आने वालों के साथ साथ प्रशासन के लिए भी नाक में दम करने वाले होते जा रहे थे। भले मानुष कुछ ऐसे गाइड और पण्डे जो बेचारे कुछ कमाने के लिए बाहर की गाड़ियों को अंदर के रास्ते से ले तो आते किन्तु कभी- कभी ये और भी समस्या उत्पन्न कर देता।
सब कुछ वी० आई० पी०, पैसा फेंक तमाशा देख चरितार्थ होने लगा। श्रद्धा अब व्यापार में परिवर्तित हो रही थी। मंदिरों में पैसे से खरीदी जा रही आगे की कतार बाहरी लोगों को तो आकर्षित कर रही थी वहीँ नियमित लोग इस व्यवस्था से परेशान और दुखी होते हुए भी कुछ कह नहीं पा रहे थे। अर्थ और बाहुबल का ये अनोखा मेल भक्त और भगवान के बीच भी खाई जैसी दूरी बना रहा था जो भगवान के द्वारा तो कदापि नहीं थी। अर्थ भेद के कारण जहाँ आम श्रद्धालुओं में रोष था वहीँ मंदिरों का विकास भी हो रहा था ,जो इनसे किसी प्रकार भी सम्बद्ध हुए सभी का विकास हो गया।
मंदिरों और धार्मिक स्थलों को भी लोगों ने मौज मस्ती का पर्याय बनाना चाहा। किन्तु जब भी धर्म की हानि होती है कुछ ऐसा घटित होता है जो सत जनों के लिए आशा की किरण बनकर आता है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation :
---------------------------------
Progress was also being made here in the field of education. From college to private university developed very fast. The possibilities increased even more. Came to be known as Mathura Education Hub. Learners also started coming here in abundance. Modern temples of education reached from village to village, street to street.
Some faith, some religion, some education. Somewhere there was a flood of people like this. Not only the roads of the city, but also the highways leading from here became crowded. The outsiders would only think of their own happiness and convenience, they had no concern for the residents or their problems in any way.
Two days, called "Weekend" in English, were becoming an eyesore for the residents as well as the administration. Even good men and guides who bring poor trains from inside to earn some money, but sometimes it would create more problems.
Everything started getting vip, seeing the spectacle throwing money. Shraddha was now transforming into business. The front row being bought with money in temples was attracting outsiders, while the regular people were unable to say anything despite being upset and saddened by this system. This unique combination of meaning and muscle power was creating a gap between the devotee and God, which was not by God at all. Due to the difference of meaning, where there was a rage among the common devotees, the development of temples was also taking place, which became the development of everyone associated with them in any way.
Temples and religious places also wanted to be synonymous with fun. But whenever there is loss of religion something happens that comes as a ray of hope for the true people.
Comments
Post a Comment