Mathura before corona lockdown-2 (मथुरा - लॉक डाउन से पहले -2)

प्राचीन परम्पराएं, अलग-अलग परिवेश और भिन्न-भिन्न आस्थाओं का केंद्र यह मथुरा अनेकों मतों की ऐतिहासिक विरासत को अपने में समाहित किये हुए है।  बौद्धों का बड़ा शैक्षिक केंद्र, जैनियों के लिए अहिक्षेत्र जम्बूस्वामी की तपस्थली "चौरासी" के नाम से प्रसिद्ध एक बड़ा तीर्थस्थल ,  जिनके अवशेष आज भी मथुरा संग्रहालय में देखे जा सकते हैं। जहाँ तहाँ खुदाई में पुरानी मूर्तियां और उनके अवशेष आज भी मिलते हैं।

मथुरा महात्मा गाँधी के स्वतंत्रता आंदोलन यात्रा में भी एक महत्वपूर्ण पड़ाव  रहा।  यहाँ गाँधी जी की कई महत्वपूर्ण यात्राएं रहीं जो कि मथुरा के इतिहास में अंकित हैं ।
वस्तुतः ब्रज क्षेत्र एक लम्बे समय तक अपनी शांति और एकांत को बनाये रहा। यहाँ पर समयानुसार श्रद्धालु वर्ष के भिन्न भिन्न समय अवधि में आते और यात्रा पूर्ण करके लौट जाते।  ब्रज चौरासी कोस की यात्रा भी समय से संपन्न होती रही।  प्रकृति और आध्यात्म का अद्भुत समागम विदेशियों को भी आकर्षित करने लगा और वृन्दावन में  धीरे धीरे इनका आना लगा रहा।  प्रभावित विदेशियों ने भी ब्रज में शरण ली क्योंकि जीवन के अवसाद से उबरने में यहाँ की जीवनशैली और सुन्दर वातावरण ने उनकी सहायता की।

          परिदृश्य धीरे-धीरे बदलने लगा। औद्योगिक परिवेश यहाँ बढ़ता गया जिसने लोगों को बहुत से अवसर प्रदान किये और रोजगार प्राप्ति के नए साधन उपलब्ध कराये। अभी स्थिति संतुलन में रही , जहाँ उद्योग बढ़ने से लोगों का जीवन स्तर ऊँचा हुआ वहीँ भगवत्प्रेमी भजन, कीर्तन और ध्यान में रत रहे।


        श्रीमद भगवत्गीता का भी प्रचार तेजी से किया गया और व्यावसायिक रूप में भी इसे देखा जाने लगा।  सुन्दर वक्ता, वाद्य यंत्रो और मंडली के साथ सम्पूर्ण विश्व में कथा और प्रवचन करने लगे। इसने क्षेत्र को विकास और आधुनिकता की ओर प्रेषित किया।  लोग निश्चित समय अवधि से अलग भी यहाँ समय-समय पर होने वाली कथाओं को सुनने आने लगे।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
English Translation: -
--------------------------------

The center of ancient traditions, different surroundings and different faiths, this Mathura contains the historical heritage of many faiths. A large educational center for Buddhists, a large pilgrimage center known as "Chaurasi", the ascetic place of Jambuswami, the abode of Jains, whose remains can still be seen in the Mathura Museum. Old sculptures and their remains are still found in excavations.



Mathura was also an important stop in Mahatma Gandhi's freedom movement journey. There are many important journeys of Gandhiji which are mentioned in the history of Mathura.

In fact, the Braj region maintained its peace and solitude for a long time. Here devotees would come at different time periods of the year and return after completing the journey. The journey of Braj Chaurasi Kos also ended in time. The wonderful confluence of nature and spirituality started attracting foreigners as well and they started coming to Vrindavan slowly. Affected foreigners also took refuge in Brij as the lifestyle and beautiful environment helped them overcome the depression of life.


          The landscape slowly started changing. The industrial environment grew here which provided many opportunities to the people and provided new means of employment. Now the situation is in equilibrium, where the standard of living of the people rises due to the rise of the industry, the Bhagavatrami devotees to bhajan, kirtan and meditation.


        The Srimad Bhagavatgita was also widely publicized and also seen in commercial form. With beautiful speakers, musical instruments and troupe, he began to narrate and teach in the whole world. It sent development to the region towards modernity. People started coming to listen to the stories happening from time to time, even beyond a certain time period.



Comments

Popular posts from this blog

Holi Celebration in Brij ( बृज की होली )

Mathura Before corona lockdown (मथुरा-लॉक डाउन से पहले)

The Glorious History of Mathura: From Ancient Legends to Modern Pilgrimage ( मथुरा का गौरवपूर्ण इतिहास)