परिवर्तन का समय :
तेज गति से जीवन जीने की आदत और निश्चित दिनचर्या ही लोगों का एक मात्र उद्देश्य था। सप्ताह के छः दिन सुबह से शाम तक काम, कार्यालय के काम,घर के काम ,बच्चों के काम और रविवार के दिन छः दिन के बचे हुए काम। न सामाजिक मेलजोल, न जुड़ाव , किसी के लिए भी समय न होना। विशेषकर अपने लिए , क्योंकि निजी नौकरी करने वाले तो 24 x 7 केवल नौकरी के ही होकर रह गए थे। आधुनिक परिवेश पूर्ण रूप से हावी था। ये लोगों की विवशता भी थी कि बदलते परिवेश में अपने को ढालें या पिछड़े कहलाएं। सब कुछ तेज , फ़ोन से मोबाईल फ़ोन , स्मार्ट फ़ोन , सवारी गाड़ियों और रेल गाड़ियों से हाई स्पीड ट्राई , बुलेट ट्रैन और न जाने कितने ही सपने लिए गतिमान जीवन।
इधर एक बहुत बड़ी हलचल वैश्विक पटल पर देखी जा सकती थी। यूरोप , अमेरिका सहित सम्पूर्ण विश्व में एक नया रोग पैर पसार रहा था। धीरे -धीरे इस रोग ने आक्रामकता दिखानी प्रारम्भ की। सरकारें जागीं और रोकथाम का प्रयास किया जाने लगा। ये फैलाव और तेज हो रहा था।
जहाँ विश्व पटल पर ये हो रहा था वहीँ भारत में उत्सवों की तैयारियां चल रही थीं। हम सुरक्षित थे चाहे प्राणवायु घातक रूप से प्रदूषित हो , पीने योग्य जल की आपूर्ति न हो , कृषि योग्य भूमि आवासीय क्षेत्र में बदल रही हो, अविश्वसनीय रूप से कंक्रीट के जंगलों में हमारे शहर बदलते जा रहे हो , जनसँख्या एक विस्फोट की तरह बढ़ती जा रही हो।
धरा का प्राकृतिक स्वरुप कहीं खो गया था। प्रगति केवल भौतिक और आर्थिक रह गयी थी। यहाँ कोई ये मानने को तैयार नहीं था की विश्व की यह बीमारी "वैश्विक महामारी" बन जाएगी। ब्रज में भी होली का त्यौहार पारम्परिक रीति से मनाया गया। समय होली से बस निकला ही था और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रोग को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया।
देश और प्रदेश की जागरूक सरकारों ने भी दिशानिर्देश जारी कर विद्यालय और महाविद्यालय बंद करने का निर्णय ले लिया। शायद परिवर्तन का समय प्रत्यक्ष दस्तक देने आ चुका था।
---------------------------------------------------------------
English Translation:
---------------------------------------------------------------
Time for Change :
The habit of living life at a fast pace and a fixed routine was the only aim of the people. Work from morning to evening six days a week, office work, household chores, children's work and the remaining work of the six days on Sundays. No social interaction, no connection, no time for anyone. Especially for oneself, because those in private jobs were left with only their jobs 24x7. The modern environment was completely dominant. It was also the compulsion of the people to adapt themselves to the changing environment or be called backward. Everything was fast, from phones to mobile phones, smartphones, from passenger trains and trains to high speed tricycles, bullet trains and a life full of dreams.
Here, a huge commotion could be seen on the global stage. A new disease was spreading in the entire world including Europe, America. Slowly this disease started showing aggression. Governments woke up and efforts were made to stop it. This spread was getting faster.
While this was happening on the world stage, preparations for the festivities were going on in India. We were safe even though the air was fatally polluted, there was no supply of potable water, agricultural land was turning into residential areas, our cities were turning into concrete jungles at an incredible rate, the population was increasing like an explosion.
The natural form of the earth was lost somewhere. Progress remained only physical and economic. Here no one was ready to believe that this disease of the world would become a "global pandemic". In Braj also the festival of Holi was celebrated in the traditional way. The time had just passed from Holi and the World Health Organization declared this disease a global pandemic.
The aware governments of the country and the state also decided to close schools and colleges by issuing guidelines. Perhaps the time for change had come to knock directly.
Comments
Post a Comment